30 मार्च 2023 को Bholaa Film Release Confirm जाने Starcast fee

Bholaa Film Release Confirm

अभिनेता अजय देवगन ने खुलासा करते हुए कहा Bholaa Film Release Confirm हो गयी है। जिसमे सभी अभिनेताओं को तथा अभिनेत्रियों को मिल रही हैं मोती रकम तथा फिल्म को देखने पर आप सभी को बहोत आनंद आने वाला हैं।

उन्होंने अपनी खास चर्चा में बताया की तब्बू को भी मिल रही हैं अच्छी खासी रकम बना देगी करोड़ पति। 30 मार्च को रिलीज़ भोला फिल्म में आप गजब एक्शन सीन देखने को मिल सकते हैं।

Bholaa Film Release Confirm तथा Trailer released

अगर bholaa के trailer की हल ही में ये रिलीज़ हो चूका हैं जिसको देखने से ही पता चल रहा हैं, फिल्म में अभिनेता अजय देवगन ने जान दाल दी हैं। Trailer देखने के बाद अब बस उनके फंस को फिल्म Bholaa Film Release Confirm का बेसरी से इंतजार हैं।

सूत्रों से पता हैं कि फिल्म के सभी स्टार कास्ट की फीस बहोत मोती हैं। अजय देवगन, तब्बू, संजय मिश्रा किरण कुमार जैसे अभिनेताओं का अभिनय देखने के लिए फंस को थोड़ी मोती रकम लगनी होगी। ये सभी एक्टर फिल्म Bholaa में मुख्य भूमिका अदा करते नज़र आएंगे।

Also Watch > Australia’s Hottest Twin Models, Elisha, and Renee Herbert

फिल्म के ट्रेलर में एक डायलॉग हैं जो मुझे पर्ससनली बड़ा पसंद आया। “शेरों के संविधान में समझौता नहीं होता” यदि अभी तक आप ने इस फिल्म का ट्रिलर नहीं देखा है तो एक बार जरूर देखें मैं उम्मीद करता हूँ आप को भी बड़ा पसंद आएगा नहीं तो आप अजय देवगन के फैन तो बन ही जायेंगे।

Bholaa Film Release Confirm
Bholaa Film Release Confirm

Bholaa Film Release Confirm की फीस

Ajay Devgan Fees For Bholaa
Ajay Devgan टाइटैनिक का किरदार निभाते नजर आएंगे, इसमें कोई शक नहीं कि वह पहले कभी नहीं देखे गए अवतार में नजर आने वाले हैं और यह हमने ट्रेलर वीडियो में देखा है. कथित तौर पर Actor ने फिल्म में अपने कैरेक्टर के लिए 30 Caror रुपये लिए हैं.

Tabbu Fee For Bholaa
बॉलीवुड अभिनेत्री तब्बू फिल्म में पुलिस वाले की भूमिका निभा रही हैं. वो कई एक्शन सीन्स करती भी दिखाई देंगी. एक्ट्रेस ने भोला में अपने किरदार के लिए कथित तौर पर 4 Caror रुपये लिए हैं.

Sanjay Mishra
इसमें कोई शक नहीं कि अभिनेता संजय मिश्रा को उनकी फिल्मों में देखना हमेशा एक ट्रीट होता है, वह फिल्म भोला में एक प्रमुख किरदार निभाते नजर आएंगे और कथित तौर पर उन्होंने फिल्म में अपने किरदार के लिए 85 Lakh रुपये लिए हैं.

Deepak Dobriyal
Deepak Dobriyal बॉलीवुड इंडस्ट्री में सबसे पसंदीदा अभिनेताओं में से एक हैं. अभिनेता ने अपनी कॉमेडी और जबरदस्त Acting से Fan का दिल जीत लिया है. वह मूवी में विलेन के रोल में नजर आएंगे. उन्होंने कथित तौर पर 65 Lakh रुपये लिए है.

Abhishek Bachchan For The Bholaa
जैसा कि हम सभी जानते हैं कि अभिनेता अभिषेक बच्चन फिल्म में एक महत्वपूर्ण किरदार निभाते नजर आएंगे, हमने सेट से अभिनेता की कुछ झलकियां देखी हैं, जो काफी एक्साइटमेंट बढ़ाने वाला है. कथित तौर पर अभिनेता ने अपने लिए 1 Caror रुपये लिए हैं.

Amala Paul
अभिषेक बच्चन के अलावा, अभिनेत्री अमाला पॉल भी फिल्म में अजय देवगन संग रोमांस करती नजर आएंगी. उन्होंने फिल्म करने के लिए 25 Lakh लिए हैं.

Watch the Trailer Here > Official Trailer Bholaa

Leave a Comment