Film Production No. 27
Bollywood के मशहूर अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्मे कहते हैं हर दूसरे माह में लगभग आती ही हैं नहीं तो तीसरे माह में देखने को मिल ही जाती हैं। हालही में Upcoming Akshay Kumar Film Production No. 27 फिल्म की शूटिंग चल रही हैं।
अक्षय की upcoming film को अभी तक कोई निश्चित नाम नहीं दिया गया हैं। इसका नाम अभी प्रोडक्शन नंबर 27 दिया गया हैं। लेकिन इस फिल्म की खास बात ये हैं इसकी रिलीज़ डेट को फाइनल गया हैं। 1 सितम्बर 2023 में इस फिल्म को रिलीज़ किया जायेगा ऐसा सूत्रों के अनुसार जानकारी दी गयी है।
Upcoming Akshay Kumar Film Production No. 27 को लेकर फैन बहोत उत्तेजित हैं production no. 27 की जानकारी अभिनेता अक्षय कुमार ने अपने ऑफिसियल इंस्टाग्राम चैनल पर साझा की हैं। उन्होंने इस फिल्म को 1 सितम्बर 2023 में सिनेमा घरों में देखने का अनुरोद किया हैं।
Also Watch > Watch Rasili Part 3 Web Series on Voovi App, Enjoy The Trailer
ऐसा वादा किया जा रहा हैं की बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार के साथ इस फिल्म में तमिल फिल्मों के सुपरस्टर सूर्या फिल्म में अपना कैमिया करते नजर आएंगे। इस बात से साफ स्पष्ट हो रहा है की अक्षय की इस फिल्म में गजब के एक्शन तथा इंटरेस्टिंग स्टोरी लोगो को देखने को मिल सकती हैं।

यदि आप भी सूर्या के एक्शन के फैन हैं तो आप को बता हूँ की production no. 27 को सूर्या की फिल्म Soorarai Pottru को हिंदी में रीमेक किया जा रहा हैं। अगर मैं Soorarai Pottru की बात करूँ तो इस फिल्म में अभिनेता सूर्या इंडियन वायुसेना के कॅप्टन का रोल करते नजर आ रहे हैं। जिंसमे उनका लक्ष भारत के आम इंसानों के लिए काम कीमत पर एयरलाइन सुविधा का चालू करना था जिसको वे बखूबी से निभाते इस फिल्म में नजर आ रहे थे।
जरा हटके देखें > तुर्की की टॉप 10 सबसे हॉटेस्ट महिलाएं, मॉडल्स, एक्ट्रेस, 2023 (Top 10 Turkish Hottest Woman models, Actress)
Upcoming Akshay Kumar Film Production No. 27 Star Cast
साथियों आप को बता दूँ अभी फिल्म की शूटिंग चल रही हैं, हालफिलहाल में अभिनेता अक्षय कुमार ने इस फिल्म की जानकारी अपने इंस्टाग्राम खाते से फैन के साथ शेयर की हैं। Akshay Kumar Film Production No. 27 को सुधा कोंगारा द्वारा निर्देशित किया जा रहा हैं वही इस फिल्म को विक्रम मल्होत्रा और अरुण भाटिया मिल कर प्रोडूस कर रहे हैं।
Star Cast
Film Name | Production No. 27 |
Actor | Akshay Kumar |
Actress | Radhika Madan |
Director | Sudha Kongara Prasad |
Producer | Vikram Malhotra, Arun Bhatia |