Upcoming Film Sherdil
हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में हर दिन कोई न कोई फिल्म या सांग एते ही रहते हैं हम सब को YouTube या फिर किसी दूसरे सोशल चैनल अथवा इंटरनेट पर देखने को मिल जाते हैं। 24 जून 2023 को जाने वाली फिल्म Sherdil: The Pilibhit Saga का आखरी गीत जो Krishna kumar Kunnath ने गया हैं रिलीज़ हो गया हैं।
Also Watch > Alka Yagnik became the most streamed artist on YouTube, Beating BTS, Taylor Swift, and Blackpink
फिल्म के स्टोरी की बहोत ही इंटरेस्टिंग हैं, जैसे की आप पहले ही देख चुके हैं कि पंकज त्रिपाठी मिर्जापुर वेब सीरीज में कैसे कालीन भैया का कैसा धांसू अभिनय किया है। वही पंकज अब Sherdil: The Pilibhit Saga में कमाल करते आप को नज़र आएंगे।

Sherdil: The Pilibhit Saga स्टार कास्ट
इस फिल्म में भूमिका निभाने वाले अभिनेताओं तथा अभिनेत्रियों की लिस्ट जो आप को फिल्म में अपना अपना प्रदर्शन करते दिखाई देंगे।
Film Name | Sherdil: The Pilibhit Saga |
Actor | Pankaj Tripathi |
Actress | Sayani Gupta |
Director | Srijit Mukherji |
Producers | Bhushan Kumar, Krishan Kumar |
Music director | Shantanu Moitra |
Official Song | Dhoop Paani Bahne De |
फिल्म की कहानी जंगल के किनारे बसे एक गांव के लोगों की है, जिन्हें हर दिन कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इस फिल्म में शहरीकरण की वजह से कम होते जंगल और उसकी वजह से पैदा हुई समस्याओं के साथ मानव-पशु संघर्ष और गरीबी को दिखाने की कोशिश की गई है।
पंकज त्रिपाठी के अलावा, फिल्म में नीरज काबी और सयानी गुप्ता भी महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभा रहे हैं। फिल्म 24 जून को रिलीज होने वाली है।
शेरदिल : द पीलीभीत सागा गुलशन कुमार, टी-सीरीज फिल्म और रिलायंस एंटरटेनमेंट द्वारा प्रस्तुत किया गया है और मैच कट प्रोडक्शंस के साथ भूषण कुमार और रिलायंस एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित है।